हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डायन कहने पर महिला ने 10 लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत - जादू टोना

हमीरपुर जिला के भोरंज क्षेत्र में 69 वर्षीय महिला को डायन कहने व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया और उसके बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

police station bhoranj
police station bhoranj

By

Published : Aug 5, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 8:34 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल की जाहू पंचायत में 69 वर्षीय महिला को जादू टोना व डायन जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके तंग करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव डोहग से एक पीड़िता ने भोरंज पुलिस थाने में 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. पीड़िता ने बताया कि में वह अपने लड़के के साथ गांव डोहग में रहती है. उसका एक घर मुंडखर गांव में हैं, लेकिन वर्ष 2007 से उन्होंने डोहग गांव में रहना शुरू कर दिया था.

पीड़िता ने पुलिस में बयान दर्ज करवाया है कि कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि वह और उसका बेटा इस गांव में रहें. पीड़िता ने अरोप लगाया है कि कुछ लोग उसके बारे में कहते हैं कि यह जादू टोना करने वाली व डायन है, दीया जलाती है.

इतना ही नहीं जब वह कमरे से बाहर निकली तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. जब लोग मुझे मारने पर उतारु हो गए तो, वह अपने कमरे में चली गई. इस घटना के दौरान मेरा बेटा किसी काम से बाहर गया था. शाम के समय जब बेटा वापस आया तो, मैंने उसे सारी घटना के बारे में बताया. जिसके बाद मां और बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

एसएचओ भोरंज सीआर चौधरी ने बताया कि 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उन्हें गिरफ्तार किया गया और उसके बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है. एसएचओ ने बताया कि अगर फिर से अगर महिला के साथ लोग इस तरह का बर्ताव करते हैं, तो पीड़िता पुलिस में शिकायत कर सकती है. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:IGMC की डॉ. शिखा ने रचा इतिहास, लीवर की आर्टरी की क्वाइलिंग कर मरीज को दी नई जिंदगी

Last Updated : Aug 5, 2020, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details