हमीरपुर: कोरोना महामारी से बचाव के लिए एक तरफ सरकार ने कर्फ्यू लगाया है. वहीं, दूसरी तरफ कई अन्य दिशा-निर्देश भी महामारी से बचाव के लिए जारी किए गए हैं. इस महामारी से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा भी कई अन्य दिशा निर्देश सरकार की ओर से जारी किए जा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं.
जिला हमीरपुर में पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने पर लोगों के चालान काटे हैं. एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि हमीरपुर पुलिस ने बीते 1 वर्ष में कोरोना नियमों की अवहेलना करने पर 5500 लोगों के चालान काटे हैं और 25 लाख से अधिक जुर्माना राशि वसूल की है. इसमें अधिकांश लोगों के चालान मास्क का प्रयोग न करने पर काटे गए हैं. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में नियमों की पालना न करने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है.