हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का लिखित परीक्षा परिणाम घोषित (Police Constable Recruitment in Himachal Pradesh) होने के बाद अब दस्तावेजों भोजन करके प्रक्रिया पूरी होने पर हमीरपुर जिले का परिणाम घोषित (Police Constable Recruitment Written Exam Result) कर दिया गया है. हमीरपुर जिले में पुलिस कॉन्स्टेबल सामान्य ड्यूटी (पुरुष ) और चालकों के पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गयी है. इनमें 59 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.
आपको बता दें कि महिला अभ्यर्थियों के लिए मूल्यांकन प्रकिया जारी है. उप पुलिस महानिदेशक सेंट्रल रेंज मंडी (Deputy Director General of Police Central Range Mandi) कम जिला भर्ती कमेटी हमीरपुर के चेयरमेन मधुसूदन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम पांच अप्रैल को घोषित किया गया था. यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में 27 मार्च को ली गई थी. 1334 पदों के लिए 75803 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी.