सुजानपुरः सुजानपुर थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने आज एनसीसी विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया यातायात कि नियमों का पालना करना हर चालक का कर्तव्य होना चाहिए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
यातायात के नियमों का पालना बचाता है जिंदगी
थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया कि यातायात नियमों की पालना करने से जिंदगी बचाई जा सकती है और यातायात नियमों की अवहेलना करने से पुलिस प्रशासन को चालान भी काटने पड़ते हैं, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि लोग यातायात के नियमों का पालना करें.
25 विद्यार्थियों ने सुजानपुर शहर के विभिन्न हिस्सों का किया दौरा
वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर के 25 विद्यार्थियों ने सुजानपुर शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा करके यह सुनिश्चित किया कि पुलिस प्रशासन यातायात के नियमों के पालना हेतु किस प्रकार के कार्य करती है. थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को जानकारी दी की किस तरह मुख्य बस स्टैंड सुजानपुर पर यातायात के नियमों को बनाया गया है और इसकी व्यवस्था के बारे में बताया.
ये भी पढ़ें-पांवटा साहिब में GST चोरी से 8 करोड़ के कारोबार का खुलासा, 2 डीलरों से 68 लाख की रिकवरी