भोरंज:नशे के खिलाफ पुलिस प्रदेश भर में मुहिम चला रहा है.प्रदेश में पुलिस के नशे के खिलाफ अभियान चलाने के बावजूद नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामले में उपमंडल भोरंज में पुलिस ने जाहू के पास 10 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है.
जानकारी के अनुसार भोरंज पुलिस ने नाके पर एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली. पुलिस ने तलाशी में आरोपी से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान संजय कुमार निवासी जाहू के रूप में हुई है.