हमीरपुर: प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन नशा तस्कर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हमीरपुर के डिग्री कॉलेज नादौन के पास पुलिस ने एक युवक से 66.62 ग्राम चरस बरामद की है.
नहीं थम रहा प्रदेश में नशे का 'काला कारोबार', 66.62 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - व्यक्ति से 66.62 ग्राम चरस बरामद
हमीपुर में पुलिस ने एक व्यक्ति से 66.62 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार हमीपुर पुलिस ने डिग्री कॉलेज नादौन के नजदीक भरमोटी में नाका लगाया हुआ था. इस दौरान पुलिस ने जब सुशील कुमार की गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो आरोपी के पास से करीब 66.62 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. बता दें कि पिछले दिनों हमीरपुर जिला के भोटा क्षेत्र में भी एक व्यक्ति से चिट्टा और चरस बरामद किया गया था. दोनों ही मामलों में पुलिस अब छानबीन में जुट गई है.