हमीरपुर:हमीरपुर बस स्टैंड में बसों से बैग को निशाना बनाने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, कालेज छात्रों का बैग चोरी करना शातिर चोर पर शुक्रवार को भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि निजी बस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोर के दिखने के बाद इसे बस स्टैंड के पास ही दबोच लिया गया. पुलिस इसे पकड़कर थाना ले गई है. फिलहाल, पहले हुई चोरी की वारदातों में इसका कितना हाथ रहा है इसका पता लगाया जा रहा है. बता दें कि बसों में बैग चोरी करने वाला यह शातिर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था.
दरअसल, शुक्रवार को एक निजी बस में बैठी दो कॉलेज छात्रओं के बैग चोरी हो गए थे. बैग चोरी होने की बात पुलिस तक पहुंची और पुलिस ने निजी बस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. फुटेज खंगालने के बाद सामने आए चोर के चेहरे की तलाश शुरू हुई. बस स्टैंड के पास ही चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस मामले में इससे गहन पूछताछ में जुट गई है. वहीं, ट्रैफिक इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि लड़कियों ने जब बस कंडक्टर को बैग चोरी के बारे में बताया तो बस कंडक्टर ने बस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया.