हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खड्डों का सीना छलनी करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, वसूला हजारों का जुर्माना

हमीरपुर की कुनाह और पुंग खड्डों में अवैध खनन कर रहे वाहनों से पुलिस ने जुर्माना वसूला है. खनन माफियाओं के खिलाफ आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी

अवैध खनन कर रहे वाहनों से पुलिस ने जुर्माना वसूला

By

Published : Aug 26, 2019, 5:28 PM IST

हमीरपुर: जिला पुलिस ने अवैध खनन माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. हमीरपुर जिले की कुनाह और पुंग खड्ड में पुलिस ने अवैध तरीके से खनन कर रहे पांच वाहनों को पकड़कर 18,500 रुपये जुर्माना वसूला.

बता दें कि हमीरपुर की खड्डों में लंबे समय से अवैध तरीके से खनन हो रहा है. कुनाह और पुंग खड्ड में हो रहे अवैध खनन की शिकायतें मिलने के बाद थाना प्रभारी हमीरपुर संजीव गौतम की अगुवाई में पुलिस ने कुनाह और पुंग खड्डों में दबिश देकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

अवैध खनन से परेशान स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस के साथ दूसरे विभागों की जिम्मेदारी भी अवैध खनन को रोकने के लिए तय की गई है, लेकिन अक्सर जो थोड़ी बहुत कार्रवाई होती है वह सिर्फ पुलिस विभाग की तरफ से ही नजर आती है.

वीडियो

पुलिस थाना हमीरपुर प्रभारी संजीव गौतम ने कहा कि पांच चालान काटकर जुर्माना वसूला गया है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. खड्डों में अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढें: प्रदेश में मोटर व्हीकल कानून तोड़ने वालों की खैर नहीं, संशोधित एक्ट 1 सितंबर से होगा लागू

ABOUT THE AUTHOR

...view details