हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कौन भूल सकता है 'पंडिता दी हट्टी' के बेसन की मिठास- PM मोदी

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव प्रचार का कल 10 नवंबर को चुनावी शोर थम जाएगा. उससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने हमीरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने मंच से कहा कि 'पंडिता दी हट्टी' की बेसन की बर्फी की मिठास आखिर कौन भूल सकता है.

himachal assembly election 2022
पीएम मोदी की रैली

By

Published : Nov 9, 2022, 7:19 PM IST

हमीरपुर:सुजानपुर चौगान में विजय संकल्प रैली में हमीरपुर के मशहूर हलवाई 'पंडिता दी हट्टी' के बेसन को याद कर गए. स्थानीय भाषा में संबोधन की शुरुआत कर मोदी ने यहां पर कांग्रेस ने भी खूब जुबानी हमला बोला. पहाड़ी बोली में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की आदत ही चलते घराट में पत्थर डालने की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय देवी-देवताओं के गसोता महादेव और टौणी देवी को भी अपने संबोधन में नमन किया.

पीएम मोदी का मंच पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया और हिमाचली शाल टोपी और बाबा बालक नाथ की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया. पीएम मोदी ने पहाड़ी बोली में कहा कि आज सारे लोगों से मिलने का मौका मिला है और सौभाग्य की बात है कि आज सुजानपुर में लोगों से मुलाकात हुई है. उन्होंने कहा कि अणु में पंडिता दी हट्टी का बेसन की मिठास कौन भूल सकता है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर के लोगों के साथ काम करने का मौका मिला है.

वीडियो.

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल की जनता के साथ छल और विश्वासघात किया है, जिसके भुक्तभोगी हिमाचल के ही लोग हैं. उन्होंने कहा कि इसके चलते हिमाचलियों को हर बुनियादी सुविधाओं को तरसाया है. वहीं, भाजपा ने हिमाचल के हर घर को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने के लिए दिन रात प्रयास किया है. इस वजह से आज पूरे देश के लोग भाजपा पर इतना विश्वास करते हैं.

पढ़ें-BJP और CONGRESS में छिड़ी घोषणा पत्रों पर जंग, कौन सी पार्टी करेगी महिलाओं से किए वादों को पूरा?

पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल की जनता अब कांग्रेस को छल भली भांति समझ चुकी है. पांच साल एक और पांच साल दूसरी की बारी के रिवाज को इस बार जनता बदलेगी. उन्होंने कहा कि पांच साल का फार्मूला में कांग्रेस के लोग सत्ता में आने पर कोई परवाह नहीं करते हैं. क्योंकि कोई काम नहीं करेंगे तो भी पांच साल तो अपने ही हैं. मोदी ने सवाल किया कि कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए इस बार चुनावों में दिल्ली से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाल तक पूछने नहीं आए है तो सरकार बनाने के बाद क्या करेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस स्वभाव से ही विकास की दुश्मन है, जो मजबूरी में जीने के लिए लोगों को छोड देती है. अगर हिमाचल को विकास की नई उचाई पर ले जाना है, तो भाजपा को चुनना होगा. उन्होंने कहा कि मोदी ऐसा प्रधानमंत्री है जो हिमाचल की रग-रग से वाकिफ है, तो वह दिल्ली में बैठकर हिमाचल के लिए विचार करेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हिमाचल में बीजेपी के अनुकूल लोग होंगे तो बहुत बढ़िया काम हिमाचल में भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details