हमीरपुर: एक ओर जहां देश भर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण बनाने का नारा केंद्र और प्रदेश सरकार ने दिया है. पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर योजना चलाई जा रही हैं. वहीं, हमीरपुर के स्थानीय कॉलेज में आयोजित राष्ट्र स्तरीय खेलों में सरकार के यह दावे हवाई साबित होते नजर आ रहे हैं.
राष्ट्र स्तरीय खेलों में प्लास्टिक मुक्त अभियान की उड़ाई धज्जियां, हर तरफ दिखी प्लास्टिक की बोतलें - प्लास्टिक मुक्त अभियान
कॉलेज के मैदान में लगभग हर तरफ प्लास्टिक की बोतलों के ढे़र लगे हैं. हमीरपुर के कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय खेलों में सरकार के यह दावे हवाई साबित होते नजर आ रहे है.
प्रतियोगिता के दौरान कॉलेज के मैदान में लगभग हर तरफ प्लास्टिक की बोतलों के ढे़र लगे हैं. इन छोटी बोतलों को प्रदेश भाजपा सरकार ने पिछले दिनों सार्वजनिक कार्यक्रमों में बैन कर दिया था. बावजूद इसके इनका इस्तेमाल प्रदेश में हो रहा है.
लोगों का कहना है कि सरकारी कार्यक्रमों में इन छोटी बोतलों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, लेकिन गुपचुप तरीके से निजी से लेकर सरकारी कार्यक्रमों में भी इनका इस्तेमाल हो रहा है. बता दें कि राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के मैदान में हीरो नॉर्थ जोन सब जूनियर क्वालीफायर फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस दौरान मंच से लेकर हर कोने में बोतलें बिखरी हुई थी. जब इस बारे में आयोजकों से बात की गई तो उन्होंने कोई भी जवाब देने से मना कर दिया.