हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, शातिरों ने खाते से निकाले 2 लाख - हमीरपुर में साइबर क्राइम

कोठी गांव में एक युवक से शातिरों ने दो लाख रुपए की ठगी की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है.

Bank account fraud
फोटो.

By

Published : Sep 29, 2020, 7:27 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के नंधन पंचायत के कोठी गांव के युवक से शातिरों ने दो लाख रुपये की ठगी कर डाली. युवक के बैंक खाते से दो बार एक-एक लाख रुपये निकाले गए. बैंक अकाउंट से दो लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज मिलने पर युवक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया.

पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार कोठी गांव के युवक का गूगल-पे अकाउंट बंद हो गया था. गूगल अकाउंट खुलवाने के लिए युवक ने टोल फ्री नंबर पर कॉल की, लेकिन कॉल कनेक्ट नहीं हो पाई.

युवक ने इसके बाद नीचे लिखे अबाउट अस नंबर पर कॉल किया. इस नंबर पर इसकी किसी से बात भी हो गई. जिन्होंने इसका गूगल पे अकाउंट अपडेट करने के लिए एक लिंक भेजा. युवक ने जब लिंक पर क्लिक किया तो अकाउंट से दो बार एक-एक लाख रुपए निकल गया. मोबाइल पर अकाउंट से पैसा निकलने का मैसेज पढ़कर युवक परेशान हो गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर विजय सकलानी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचे. किसी तरह की ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले भी पूरी जानकारी हासिल करें. ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि लोगों को इस बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें:डेंटल कॉलेज शिमला में शुरू हुई लाइब्रेरी की सुविधा, स्टूडेंट्स ऑनलाइन भी पढ़ सकेंगे बुक्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details