हमीरपुर:पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले पक्का भरो क्षेत्र के नजदीक बाईपास मार्ग पर बाइक स्किड होने से बाइक के (Bike skid in Hamirpur) पीछे बैठे सवार की मौत हो गई है. हादसा शनिवार शाम के समय पेश आया. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को उपचार के लिए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज (Hamirpur Medical College) ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
HAMIRPUR: बाइक स्किड होने से व्यक्ति की मौत, पक्का भरो बाईपास के पास पेश आया हादसा - पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा
पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले पक्का भरो क्षेत्र के नजदीक बाईपास मार्ग पर बाइक स्किड होने से बाइक के (Bike skid in Hamirpur) पीछे बैठे सवार की मौत हो गई है. हादसा शनिवार शाम के समय पेश आया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार हादसे में अमृतसर के व्यक्ति की मौत हो गई है. 2 लोग बाइक पर सवार होकर मंडी की तरफ जा रहे थे. हमीरपुर बाईपास मार्ग के समीप अचानक बाइक स्किड हो गई. बाइक स्किड होने से बाइक के पीछे बैठा सवार बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद घायल को उपचार के लिए हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मृत्यु हो गई है. मृतक अमृतसर की बडाली तहसील रहने वाला था. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा (SP Hamirpur Akriti Sharma) ने बताया कि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की हमीरपुर अस्पताल में मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:KULLU: ढालपुर में पुराने कपड़ों के ढेर में लगी आग, रसोई का सामान भी जलकर खाक