हमीरपुर: जिला मुख्यालय के साथ सटी बजूरी पंचायत की हनुमान ग्रामसभा और स्थानीय लोगों ने कर्फ्यू में गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध करवाने का जिम्मा उठा लिया है. बाहरी राज्यों के 100 के करीब मजदूरों के परिवार इस पंचायत में रहते हैं.
इन लोगों को राशन उपलब्ध करवाने के लिए हनुमान ग्राम सुधार सभा ने बीड़ा उठाया है. उनकी इस पहल को स्थानीय लोगों का समर्थन भी भरपूर मिल रहा है. बजूरी पंचायत के प्रधान बलवंत कुमार का कहना है कि हनुमान सुधार सभा और फनी लोगों के सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है.
जिला प्रशासन की तरफ से भी गरीबों को राशन उपलब्ध करवाने के लिए एक अभियान चलाया गया है, जिसके तहत खंड विकास अधिकारी हमीरपुर ने इस पंचायत के प्रधान को भी राशन की सप्लाई देने के लिए सूचित किया था लेकिन प्रधान ने ग्राम सभा और स्थानीय लोगों के सहयोग से ही अपने स्तर पर ही सभी परिवारों को चार चरणों में राशन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है.
बता दें कि हिमाचल में कोरोना वायरस का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश में अभी तक 2673 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 811 लोगों ने 28 दिनों की आवश्यक निगरानी अवधि पूरी कर ली है. राज्य में अभी तक 196 लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है, जिसमें से 193 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में कोरोना वायरस के एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि अभी भी एक महिला कोरोना से संक्रमित है. राहत की बात ये है कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें:राहत की खबर: कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज से युवक को मिली छुट्टी