हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नादौन में यातायात नियमों के बारे लोगों को किया जागरुक, विजय अग्निहोत्री भी रहे मौजूद - Road safety drive hamirpur

नादौन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे. अग्निहोत्री ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. देश में सड़क दुर्घटनाओं में हर साल हजारों लोगों की मौत हो जाती है. इस आंकड़े को कम करने के लिए जरुरी है कि यातायात नियमों का गंभीरता से पालन किया जाए.

People were made aware of traffic rules in Nadaun
नादौन में यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया गया जागरुक

By

Published : Feb 12, 2021, 5:10 PM IST

हमीरपुरःसड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हमीरपुर जिला के नादौन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नादौन बाजार में एक रैली भी निकाली गई. रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया. इस मौके पर एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन एवं पूर्व विधायक का विजय अग्निहोत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने की.

सड़क सुरक्षा अभियान जोरों पर

एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई है. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. देश में सड़क दुर्घटनाओं में हर साल हजारों लोगों की मौत हो जाती है. इस आंकड़े को कम करने के लिए जरुरी है कि यातायात नियमों का गंभीरता से पालन किया जाए.

वीडियो.

रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत

हमीरपुर जिला में पिछले माह शुरु किए गए सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिला के लगभग हर हिस्से में यह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. नादौन में आयोजित कार्यक्रम में रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विभाग की तरफ से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित भी किया गया.

ये भी पढ़ें:15 अप्रैल को शुरू होगी स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा, सीएम जयराम की अध्यक्षता में तैयार हुई रूपरेखा

ABOUT THE AUTHOR

...view details