सुजानपुर: हमीरपुर के सुजानपुर में भी जनता कर्फ्यू का खासा असर देखा गया और कोरोना वायरस को हराने के लिए लोगों ने सुबह से ही घरों से बाहर निकलने से परहेज किया. हमीरपुर के सभी बाजारों में सुबह से ही सन्नाटा देखा गया और केवल चौराहों पर पुलिस कर्मी ही डयूटी पर तैनात दिखे. जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों ने घरों में रह कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का सम्मान किया, जिससे कोरोना वायरस को हराया जा सके.
सुजानपुर में जनता कर्फ्यू का असर, कोरोना वायरस को हराने के लिए लोग हुए एकजुट - सुजानपुर में जनता कर्फ्यू
सुजानपुर में भी जनता कर्फ्यू का खासा असर देखा गया और कोरोना वायरस को हराने के लिए लोगों ने सुबह से ही घरों से बाहर निकलने से परहेज किया. लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का सम्मान किया, जिससे कोरोना वायरस को हराया जा सके.
सुजानपुर में जनता कर्फ्यू का असर.
वहीं, जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों ने भी समर्थन जताते हुए कहा कि कोरोना वनायरस को हराने के लिए वहा पीएम मोदी के आवाहन पर जनता कर्फ्यू में साथ दे रहे है. लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिनभर घर में रहेंगे, जिससे लोगों में वायरस फैल न सके.
ये भी पढ़ें:भारत में कोरोना : दो और मौतों के साथ छह हुई मृतकों की संख्या, 341 हुए रोगी
Last Updated : Mar 22, 2020, 2:26 PM IST