भोरंज/हमीरपुर:स्कूलों के बच्चों, पंचायत प्रतिनिधियों व स्कूलों में गठित राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवियों ने रैलियां निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के प्रति जागरूक किया, लेकिन शहर के लोग खुले में गंद फेंककर अभियान को असफल बनाने में लगे हुए है.
सरेआम कचरा फेंक रहे लोग
कोरोना के चलते गंदगी फेंकने वालों के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. ऐसे ही हालत भोरंज उपमंडल की नंधन व पट्टा पंचायत की सीमा पर है. ऊना से कलखर वाया जाहू नेशनल हाईवे पर बलोखर के पास सड़क किनारे लोग कई दिनों से सरेआम कचरा फेंक कर स्वच्छ भारत मिशन अभियान को असफल करने में लगे हुए है.
नहीं हो रही कोई कार्रवाई
इससे क्षेत्र की सुंदरता पर ग्रहण लग रहा है. इस सड़क से सरकार के मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी भी वाहनों में जा रहे हैं. इसके बावजूद पट्टा व नंधन पंचायत के प्रतिनिधि खुले में गंदगी फेंकने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. पंचायती राज विभाग ने पंचायत प्रतिनिधियों को खुले में गंदगी फेंकने वालों के खिलाफ 1000 रुपये का जुर्माना करने के आदेश दिए हैं.
गंदगी को किया जाएगा खत्म
इसके बावजूद दोनों पंचायतों के प्रतिनिधि कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है. पट्टा पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार का कहना है कि पंचायत सभी लोगों को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के बारे में जागरूक कर रही है, जहां गंदगी के ढेर सड़क के किनारे लगे हैं. स्वच्छ भारत मिशन अभियान के खंड भोरंज समन्वयक कमल प्रकाश का कहना है कि पंचायतों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए आदेश दिए गए हैं. पट्टा के पास सड़क किनारे फेंकी गंदगी को खत्म करने के लिए पंचायत प्रधान नंधन व पट्टा को कहा जाएगा.
पढ़ें:रिकांगपिओ में खुले में फेंका जा रहा कूड़ा-कचरा, SDM ने की लोगों से ये अपील