हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को घर द्वार मिल रही दवाइयां, चिकित्सा शिविरों का भी होगा आयोजन

रेडक्रॉस सोसायटी हमीरपुर ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर बुजुर्ग लोगों को घर द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की पहले की है. इसके साथ ही सोसायटी के पदाधिकारियों ने ब्लड डोनेशन कैंप ऑर्गेनाइज करवाने का भी निर्णय लिया है, जिससे वैश्विक महामारी के इस दौर में खून की कमी पेश ना आए.

By

Published : May 8, 2020, 7:20 PM IST

Updated : May 8, 2020, 9:01 PM IST

Red Cross Society Hamirpur
लोगों को रेडक्रॉस सोसायटी हमीरपुर घर पर प्रदान कर रही दवाईयां.

हमीरपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौर में सामाजिक संस्थाएं अपनी भूमिका बखूबी निभा रही हैं. सरकारी उपक्रमों के साथ ही अर्द्ध सरकारी संस्थाएं भी लोगों की सहायता के लिए आगे आ रही हैं. जिला रेडक्रॉस सोसायटी हमीरपुर ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक नई और अनूठी पहल की है.

कोरोना संक्रमण की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माने जाने वाले बुजुर्ग लोगों को घर द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की पहले सोसायटी ने की है. इसके साथ ही सोसायटी के पदाधिकारियों ने ब्लड डोनेशन कैंप ऑर्गेनाइज करवाने का भी निर्णय लिया है, जिससे वैश्विक महामारी के इस दौर में खून की कमी पेश ना आए.

वीडियो.

राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के दिन शुक्रवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को सेफ्टी ग्लव्स, मास्क और सेनिटाइजर वितरित किए. हमीरपुर शहर में इस काम में जुटे जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लवकेश शर्मा से ईटीवी भारत के संवाददाता कमलेश भारद्वाज ने विशेष बातचीत की.

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ने इस दौरान सोसायटी की ओर से आने वाले दिनों में किए जाने वाले कामों की चर्चा की. सचिव ने बताया कि आने वाले दिनों में जिला रेडक्रॉस सोसायटी चिकित्सा शिविरों का आयोजन करेंगी, जिससे बुजुर्गों को घर द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके. उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को घर द्वार ही दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है, जिससे उन्हें घर से बाहर निकलना न पड़े.

ये भी पढ़ें-घर से ही शिक्षक करेंगे उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, 11 और 12 मई को होगा वितरण

Last Updated : May 8, 2020, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details