हमीरपुर:जिला हमीरपुर में रविवार को लोकल बस रूट पर सरकारी बसें न चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बस स्टैंड हमीरपुर में रविवार को कई लोग बसों का इंतजार करते हुए नजर आए.
सुजानपुर के लिए बस का इंतजार कर रहे लोगों ने बताया कि बस स्टैंड हमीरपुर तक वे आराम से पहुंच गए, लेकिन लोकल बस रूट बंद होने से उन्हें दिक्कत पेश आ रही है. हमीरपुर जिला में रविवार के दिन एचआरटीसी बस सेवा बंद रहने से सवारियों को कई घंटों पर बस का इंतजार करना पड़ा.
सवारियों का कहना है कि वे अन्य जिला से बस सेवा के माध्यम से हमीपुर तक तो पहुंच गए हैं, लेकिन अब उन्हें यहां से कोई भी बस सुविधा नहीं मिल रही है. आपको बता दें कि जिला में प्राईवेट बस चालकों ने 10 जून से ही बसें को चलाना बंद कर दिया है. उनका कहना है कि सवारियां न होने के चलते उन्हें रोजाना हजारों रुपये का नुक्सान उठाना पड़ रहा है.