हमीरपुर: बाहरी राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को इस समय जयराम सरकार घर ला रही है. ये ऐसा समय है जब हिमाचल जल्द ही कोरोना फ्री राज्य होने वाला है. ऐसे समय में रेड जोन वाले क्षेत्रों से लोगों को प्रदेश में लाना सरकार का सही कदम है या नहीं. इस पर ईटीवी भारत ने हमीरपुर की जनता की नब्ज टटोली.
बाहरी राज्यों से हिमाचलियों की 'घर वापसी' पर क्या है लोगों की राय ?
बाहरी राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को इस समय जयराम सरकार घर ला रही है. ये ऐसा समय है जब हिमाचल जल्द ही कोरोना फ्री राज्य होने वाला है. ऐसे समय में रेड जोन वाले क्षेत्रों से लोगों को प्रदेश में लाना सरकार का सही कदम है या नहीं. इस पर ईटीवी भारत ने हमीरपुर की जनता की नब्ज टटोली.
लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौर में बाहरी राज्यों में फंसे लोग अपने घर आना चाहते हैं और ये सही भी है. इस समय प्रदेश सरकार की जिम्मेवारी बनती है कि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करवाया जाए. इसके बाद ही लोगों को उनके घरों में जाने की अनुमति मिले.
हमीरपुर की जनता का कहना है कि जो भी बाहरी राज्यों से लोग आ रहे हैं उन्हें होम क्वारंटाइन की शर्त पर घरों तक पहुंचाया जा रहा है जो बेहद खतरनाक है. सरकार को बाहरी राज्यों से आने लोगों की पूरी स्क्रीनिंग करनी चाहिए. वहीं, लॉकडाउन में छूट देने पर भी लोग असहमत हैं. उन्होंने कहा कि ये जल्दबाजी में लिया गया फैसला है. सरकार को इस समय बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर फिलहाल के लिए ध्यान देना चाहिए था.