हमीरपुर: जिला हमीरपुर के 277 और कामकाजी लोगों को रविवार चंडीगढ़ से हमीरपुर लाया गया है. इन लोगों को एचआरटीसी की 11 बसों के माध्यम से जिला में लाया गया है. शाम 7:30 बजे के करीब एचआरटीसी की बस हमीरपुर बस स्टैंड में दाखिल हुई. इससे पहले भी कई बसों के माध्यम से विद्यार्थियों को बस स्टैंड में छोड़ा गया था.
ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ से हमीरपुर पहुंचे छात्रों और लोगों से बातचीत की और उनके सफर के बारें में जानकारी हासिल की. इस दौरान जिला प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है. विद्यार्थियों को बस स्टैंड तक पहुंचा दिया गया है, लेकिन आगे जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. विद्यार्थियों से बात करते हुए एचआरटीसी प्रबंधन की तरफ से मौके पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और प्रबंधन को तुरंत इसकी सूचना दी गई. इस दौरान जानकारी मिली कि 2 बसें अभी बस स्टैंड हमीरपुर में पहुंचेगी.
एचआरटीसी के कर्मचारियों का कहना था कि 2 बसों के आने का इंतजार किया जा रहा है और इन लोगों को घर पर तक भी पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बसों का इंतजार किया जा रहा है. इसके साथ ही अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की जाएगी, लेकिन विद्यार्थियों का कहना था कि उन्हें इस बारे में पहले कोई जानकारी नहीं दी गई है. उनहें बस स्टैंड से अपने घर जाने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया, लेकिन बाद में कर्मचारी अपनी बात से पलट गए और व्यवस्था करने का दावा करने लगे.