हमीरपुर:जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक गांधी चौक पर शनिवार को लोगों ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव अटल टनल के उद्घाटन समारोह को देखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी सुना. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिला हमीरपुर में अटल के उद्घाटन को लेकर खासा उत्साह लोगों में देखने को मिला.
गांधी चौक पर लाइव प्रसारण के लिए जिला प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की गई थी. भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर के जिला महामंत्री हरीश कुमार का कहना है कि यह क्षण देश और प्रदेश के लिए ऐतिहासिक क्षण है. अटल टनल के निर्माण से सामरिक दृष्टि से भी फायदा होगा और स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.