हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग के वित्त राज्य मंत्री बनने पर हमीरपुर के लोग गदगद, विकास की उम्मीदों को लगे पंख - हमीरपुर

अनुराग ठाकुर के वित्त राज्य मंत्री बनने पर हमीरपुर के लोगों ने दी बधाई. मोदी दरबार का हिस्सा बनने पर गृह जिला हमीरपुर में खुशी की लहर. अनुराग की बड़ी उपलब्धि के बाद क्षेत्र के विकास की बढ़ी उम्मीदें.

डिजाइन फोटो.

By

Published : May 31, 2019, 6:04 PM IST

Updated : May 31, 2019, 8:36 PM IST

हमीरपुर: सांसद अनुराग ठाकुर के वित्त राज्यमंत्री बनने पर उनके गृह जिला हमीरपुर में खुशी की लहर है. अनुराग के वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री बनने पर हमीरपुर के लोग गदगद हैं और अब लोगों की विकास की उम्मीदों को भी नए पंख लग गए हैं.

अनुराग के राज्य वित्त मंत्री बनने पर हमीरपुर के लोगों ने दी बधाई.

जीत का चौका लगाने के बाद ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले वह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पहले सांसद बन गए हैं. लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र की जनता ने उन्हें करीब चार लाख के मतों से बंपर जीत दिलाई है. चुनाव से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बिलासपुर में किए गए वादे के आधार पर उन्हें मोदी की टीम में एंट्री मिल गई है. स्थानीय लोगों को उनके मंत्री बनने से काफी उम्मीदें हैं.

ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल का बंटवारा किया, अमित शाह को गृह मंत्रालय, देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि सांसद रहते हुए उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए बड़े प्रोजेक्ट लाए हैं, जिसमें एम्स अस्पताल बिलासपुर मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर पीजीआई सैटलाइट सेंटर प्रमुख हैं. इसके अलावा अपने स्तर पर सांसद खेल महाकुंभ, संसद मोबाइल स्वास्थ्य योजना को शुरू कर हमीरपुर के लोगों को सीधा लाभ पहुंचाया.

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने कहा कि जीत का चौका लगाकर पहले ही इतिहास रच दिया है. हमीरपुर के साथ-साथ ये हिमाचल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर हिमाचल और देश के विकास में नए आयाम स्थापित करेंगे. ईटीवी भारत के संवाददाता ने हमीरपुर की जनता से जब इस बाबत बातचीत की तो लोगों ने सांसद अनुराग ठाकुर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और हमीरपुर में इस बार दोगुने विकास की उम्मीद की है.

Last Updated : May 31, 2019, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details