हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से अनजान गद्दी समुदाय के लोग, प्रशासन से पहाड़ों पर जाने की मांगी इजाजत - बिझडी पुलिस चौकी

बड़सर के बिझडी में हर आने-जाने वाले वाहन को पास देखकर ही परमिशन दी जा रही है. बिझडी चौक पर गद्दी समुदाय के लोगों के भेड़ बकरियों सहित पहुंचने पर विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई. गद्दी समुदाय के लोगों ने पुलिस से गुजारिश करते हुए कहा कि उन्हें कर्फ्यू व कोरोना के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है.

gaddi community
कोरोना वायरस से अनजान गद्दी समुदाय के लोग.

By

Published : Mar 26, 2020, 11:51 AM IST

हमीरपुर:कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है. उपमंडल बड़सर के बिझडी में हर आने-जाने वाले वाहन को पास देखकर ही परमिशन दी जा रही है. बिझडी चौक पर गद्दी समुदाय के लोगों के भेड़ बकरियों सहित पहुंचने पर विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई.

पुलिस कर्मी गद्दी समुदाय के लोगों को कर्फ्यू के बारे में समझा रहे थे. गद्दी समुदाय के लोगों ने पुलिस से गुजारिश करते हुए कहा कि उन्हें कर्फ्यू व कोरोना के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है. उन्हें बाजार से आगे निकलने दिया जाए और वह जंगल में डेरा लगा लेंगे.

बिझडी पुलिस चौकी प्रभारी पूर्ण भगत ने गद्दी समुदाय के लोगों को समझा कर बाजार भेजा और कर्फ्यू के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कर्फ्यू में केवल सुबह 7 से 10 बजे तक ढील है. इसके बाद किसी को भी बिना कर्फ्यू पास के सड़क पर निकलने नहीं दिया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:प्रशासन के दावों की खुली पोल, कर्फ्यू में ढील में के बाद नहीं मिल रही सब्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details