हमीरपुर:कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है. उपमंडल बड़सर के बिझडी में हर आने-जाने वाले वाहन को पास देखकर ही परमिशन दी जा रही है. बिझडी चौक पर गद्दी समुदाय के लोगों के भेड़ बकरियों सहित पहुंचने पर विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई.
पुलिस कर्मी गद्दी समुदाय के लोगों को कर्फ्यू के बारे में समझा रहे थे. गद्दी समुदाय के लोगों ने पुलिस से गुजारिश करते हुए कहा कि उन्हें कर्फ्यू व कोरोना के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है. उन्हें बाजार से आगे निकलने दिया जाए और वह जंगल में डेरा लगा लेंगे.