हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दि करयाली सहकारी सभा में गबन मामले को लेकर DC से मिले लोग, जमा राशि को वापस दिलवाने की मांग - cooperative society embezzlement case bhoranj

भोरंज उपमंडल की दि करयाली सहकारी सभा करयाली में हुए गबन की शिकायत को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को डीसी हमीरपुर से मिला. पूर्व जिला परिषद सदस्य संगीता कुमारी का कहना है कि प्रतिनिधिमंडल को लेकर वहां डीसी हमीरपुर के कार्यालय में आए हैं. उनका कहना है कि लंबे समय से यह विवाद चल रहा है, लेकिन लोगों को उनका पैसा वापस नहीं मिल रहा है.

DC hamirpur
दि करयाली सहकारी सभा गबन मामले को लेकर DC से मिले लोग

By

Published : Feb 6, 2021, 6:40 PM IST

हमीरपुर: जिला के भोरंज उपमंडल की दि करयाली सहकारी सभा करयाली में हुए गबन की शिकायत को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को डीसी हमीरपुर से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सहकारी सभी करयाली में राशन आदि उपलब्ध करवाने के साथ-साथ लोगों के आरडी, एफडी व जमा खाते भी खोले हैं. जमा राशि को वापस दिलवाने की मांग डीसी हमीरपुर से लोगों ने की है.

पूर्व जिला परिषद सदस्य संगीता कुमारी का कहना है कि प्रतिनिधिमंडल को लेकर वहां डीसी हमीरपुर के कार्यालय में आए हैं. उनका कहना है कि लंबे समय से यह विवाद चल रहा है, लेकिन लोगों को उनका पैसा वापस नहीं मिल रहा है.

वीडियो.

करीब 32 लाख रुपए गबन करने के आरोप

जानकारी के मुताबिक सोसायटी के सचिव विजय कुमार ने करीब 32 लाख रुपए का गबन किया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए सोसायटी के प्रधान/सदस्यों द्वारा उसकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं. लोगों के जमा पैसों को सोसायटी की ओर से वापस नहीं किए जा रहे हैं.

मौजूदा उक्त सोसायटी के प्रधान जैसी राम व उपप्रधान वेद प्रकाश भी नियुक्त हैं. ऐसे में प्रतिनिधिमंडल ने डीसी हमीरपुर से उक्त प्रकरण की पूरी जांच करवाने की मांग की है, ताकि उनकी मेहनत की कमाई जो जमा करवाई गई है. उस राशि को ब्याज सहित वापस करवाया जाए और मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश जारी किए जाएं. प्रतिनिधिमंडल में धर्मपाल, सरोस्ती देवी, हेमराज, प्रमोला देवी, कश्मीरां देवी, निशांत शर्मा, ललित शर्मा सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे.

पढ़ें:शिमला में 13वीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, 50 खिलाड़ियों ने लिया भाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details