हमीरपुर:आईबीए की बैठक में बैंक कर्मचारियों की वेतन वृद्धि और अन्य मांगों पर गौर न किए जाने के विरोध में आज हमीरपुर में बैंको अधिकारियों ने पीएनबी सर्किल कार्यालय के समक्ष धरना दिया और नारेबाजी की गई.
बैंक अधिकारी संघ के सर्कल प्रमुख प्रदीप कौंडल ने बताया कि गत दिवस आईबीए की बैठक में बैंक कर्मियों की सेटलमेंट नवंबर 2017 से लंबित है, लेकिन आईबीए ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया. यूएफयूबी की बैठक में वेतन वृद्धि की 20 प्रतिशत की मांग के बदले में साढ़े तेरह प्रतिशत का प्रस्ताव रखा गया, जो कि हमें मंजूर नहीं है. इसके साथ ही बैंकों का सप्ताह में पांच दिन के कार्यकाल की मांग को भी नहीं माना गया.