हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़सर: सड़क निर्माण से ग्रामीण परेशान, रोड पर गंदे पानी छोड़ने से कार्य प्रभावित - लोक निर्माण विभाग हमीरपुर

हमीरपुर जिला के बिझड़ी पंचायत के लोग ऊपर की तरफ के घरों द्वारा सड़कों पर छोड़े गए गंदे पानी एक लीक सेप्टिक टैंक की बहती गंदगी को लेकर विरोध जता रहे हैं. गंदे पानी की वजह से सड़कें लगातार टूटती जा रही हैं वहीं गंदे पानी से बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ गया है.

sewage water on road
बड़सर में लोग परेशान

By

Published : Nov 5, 2020, 9:19 AM IST

बड़सर: जिला हमीरपुर के बिझड़ी में सड़कों पर लगने वाले पेवर ब्लॉक्स लोक निर्माण विभाग के लिए गले की फांस बनते जा रहे हैं. विभाग सड़कों के बार बार टूटने व पानी की समस्या से निजात दिलवाने के लिए पेवर ब्लॉक लगाने व निकासी नालियों के निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में सड़कों पर छोड़े जा रहे गंदी पानी से काम में परेशानी हो रही है. विभगीय अधिकारियों का साफ कहना है कि लोग सड़कों पर गंदे पानी बिल्कुल ना छोड़ें. अगर लोगों में बरसाती पानी को लेकर सहमति नहीं बनती है तो आगे का काम नहीं किया जाएगा.

बता दें कि बिझड़ी पंचायत के लोग ऊपर की तरफ के घरों द्वारा सड़कों पर छोड़े गए गंदे पानी एक लीक सेप्टिक टैंक की बहती गंदगी को लेकर विरोध जता रहे हैं. गंदे पानी की वजह से सड़कें लगातार टूटती जा रही हैं वहीं गंदे पानी से बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ गया है.

हालांकि पंचायत प्रधान द्वारा लोगों को आश्वाशन दिया गया है कि वे सड़कों पर गन्दा पानी छोड़ने वालों को चेतावनी जारी करेंगे और न मानने पर नोटिस भी जारी करेंगे. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का भी कहना है कि किसी भी घर का गन्दा पानी सड़क पर नहीं आना चाहिए. इसके बाद गंदे पानी की समस्या को लेकर लोग आश्वस्त हुए हैं लेकिन अभी भी बरसाती पानी की निकासी को लेकर ग्रामीणों में कुछ हद तक गतिरोध बना हुआ है.

लोगों का कहना है कि अगर थोड़ा-थोड़ा पानी अलग-अलग जगहों से जाने दिया जाए तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदे पानी की वजह जीना दूभर हो गया है. सड़क किनारे बना एक सेफ्टिक टैंक लीक होकर सड़क पर गंदगी फैला रहा है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य भी खतरे में है.

वहीं, इस पूरे मामले में पंचायत प्रधान मीना कुमारी का कहना है कि गन्दा पानी सड़क पर फेंकने वालों को चेतावनी दी जाएगी और आदेश नहीं मानने पर नोटिस भी दिए जाएंगे. पीडब्लूडी कनिष्ठ अभियंता नीलम शर्मा का कहना है कि लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. गन्दा पानी सड़क पर बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए स्थानीय पंचायत, उपमण्डल अधिकारी बड़सर व विकास खण्ड अधिकारी बिझड़ी को भी सूचित किया जा चुका है. अगर फिर भी लोग नहीं मानते हैं तो विभाग के पास काम रोकने के अलावा कोई चारा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम को राहत, सरकार ने जारी के 5 करोड़ रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details