हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुजानपुर: नई पंचायतों के गठन को लेकर लोगों ने पूर्व सीएम धूमल का जताया आभार - gandhi jayanti speech

समीरपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा सुजानपुर मंडल के पदाधिकारियों ने पुष्प सुमन अर्पित किए

former chief minister Dhumal
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल

By

Published : Oct 2, 2020, 3:49 PM IST

सुजानपुर: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान पर जाकर लग देवी व कढियार गांव के लोगों ने पूर्व सीएम का आभार व्यक्त किया. लोगों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों के कारण नई पंचायतें बनना संभव हो पाया है. धूमल ने सभी ग्राम वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में सभी नए नवनिर्मित पंचायतों में विकास और उन्नति के सभी नए आयाम स्थापित किए जाएंगे.

वहीं, समीरपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा सुजानपुर मंडल के पदाधिकारियों ने पुष्प सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर धूमल ने कहा कि यह दिन भारतवर्ष का एक ऐतिहासिक दिन है कि महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलकर आज भारत देश विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है और वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का नारा था जय जवान जय किसान आज वह अपने आप में पूर्ण होता हुआ नजर आ रहा है.

आज भारत देश के हर जवान का हौसला आसमान की बुलंदियों को छू रहा है और दुश्मन अपने आप को अपनी ही नजरों में परास्त समझ रहा है और वही किसान संशोधन बिल आने से किसान मजबूत और सशक्त हुआ है तो भ्रष्टाचार करने वाले लोग दुखी एवं परेशान है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धुमल के साथ ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शिष्टाचार भेंट भी की.

ये भी पढ़ें:हाथरस मामले को लेकर सड़कों पर उतरी NSUI, करसोग में निकाला कैंडल मार्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details