भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत कड़ोहता में नवनिर्मित योजना कठ्यांवी के लिए कई लोगों ने अपनी जमीन दान की है. भूमि दान करने वाले ग्रामीणों को सांस्कृतिक एवं विकास मंच जाड़ के सौजन्य से कठ्यांवी व आसपास के लोगों ने एक संक्षिप्त समारोह में सम्मानित किया.
भोरंज विधायक ने किया योजना का उद्घाटन
सम्मानित होने वाले दानियों में मुंशी राम ठाकुर, इंद्र सिंह, विमला देवी, राजीव, सूरत सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरनाम सिंह, बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान वीर सिंह रणौत रहे. दानकर्ता द्वारा भूमि निशर्त दी गई. इस पेयजल योजना का उद्घाटन पिछले दिनों भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने किया था.