सुजानपुर/हमीरपुर: हिमाचल सरकार कोरोना महामारी की आढ़ में आर्थिक मंदी का हवाला देते हुए एकाएक टैक्स बढ़ाकर आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा रही है. प्रदेश की जनता जहां सरकार से एक और रियायत की आस लगाए बैठी थी. वहीं, कोरोना महामारी से उबरने के कोशिश कर रहे आम लोगों को राहत देने के बजाए हिमाचल सरकार ने बढ़ी हुई बिजली बिल की दरों के साथ बिल हाथ में थमा दिए हैं.
हिमाचल सरकार ने अनलॉक का दौर शुरू होते हुए सबसे पहले डीजल-पेट्रोल की कीमतें में बढ़ाई, उसके बाद बस किराये में बढ़ोतरी की गई और अब बढ़ी हुई दरों के साथ बिजली के बिल जारी कर दिए गए हैं.
बढ़ी हुए बिजली बिलों को लेकर हिमाचल सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है. जिला हमीरपुर के सुजानपुर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी के इस दौर में जहां आय के साधन खत्म हो गए हैं, लोगों की नौकरियां चली गई हैं. उनके लिए रोजी रोटी कमाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में वह इन महंगे बिजली बिलों का भुगतान किस तरह कर पाएंगे.
हमीरपुर जिला के गांव बटाहरली निवासी राकेश कुमार का कहना है कि पहले उनका बिजली का बिल बहुत ही कम आता था, लेकिन इस बार बहुत ज्यादा बिल आया है. कोरोना महामारी के चलते उनकी नॉकरी छुट गई है. अब इतना ज्यादा बिल आने से उनकी परेशानी दोगनी हो गई है.