हमीरपुर:चैरिटेबल अस्पताल भोटा में ओपीडी को एक बार फिर से शुरू करने की मांग उठने लगी है. सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों और लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर चैरिटेबल अस्पताल भोटा में आम पब्लिक के लिए ओपीडी शुरू करने की मांग उठाई है.
इस अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जिस वजह से यहां पर कई महीनों से मरीजों के लिए ओपीडी की सुविधा को बंद कर दिया गया है. यहां पर सामान्यता 600 मरीज रोजाना उपचार का लाभ लेते थे, लेकिन सुविधा बंद होने से अब लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पांडवीं पंचायत निवासी सेवानिवृत एसएसपी प्रेम सिंह ने कहा कि इस अस्पताल में क्षेत्र के हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है, लेकिन ओपीडी बंद होने से अब यहां पर दिक्कत पेश आ रही है. उन्होंने कहा कि लोग लंबे समय से यहां पर ओपीडी को शुरू करने की मांग उठा रहे हैं, जिससे लोगों को फिर से यह सुविधा मिल सके.
आपको बता दें कि इस प्रतिनिधिमंडल में क्षेत्र की 8 से 10 पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे. हालांकि यह मांग लंबे समय से उठाई जा रही है, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक लोगों की मांग पर कोई भी आश्वासन नहीं दिया गया है. इस अस्पताल में दर्जनों कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा चुका है, लेकिन वर्तमान समय में यहां पर कोई भी मरीज दाखिल नहीं है.
ये भी पढ़ें:हमीरपुर की बफड़ी पंचायत का ये क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित