भोरंज/हमीरपुर: भोरंज विधानसभा क्षेत्र के गांवों में इन दिनों लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. रमेश डोगरा ने इस मामले को गंभीरता से उठाया है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि भोरंज में ग्रामीण गंभीर पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन जल शक्ति विभाग के अधिकारी समस्या को दूर करने में कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
पानी की समस्या हल न होने पर अधिकारियों का घेराव
रमेश डोगरा ने कहा कि अगर मेवा बमसन लगबाल्त्ती पेयजल योजना के पानी की सप्लाई सुचारू नहीं की गई तो ग्रामीणों के सहयोग से धरना-परदर्शन करके विभागीय अधिकारियों का घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुरानी पेयजल योजना के संवर्द्धन का कार्य और पाइप लाइन बदलने की प्रकिया सब जगह एक साथ शुरू करके ग्रामीणों को पेयजल समस्या पैदा की जा रही है. ज्यातर पंचायतों में तीसरे और चौथे दिन पानी आ रहा है.