हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोती रही पुलिस! थाने से चंद दूरी पर पूरे परिवार को पीटकर कर दिया अधमरा, खाकी पर उठे सवाल - CORONA GUIDELINES

शुक्रवार को हमीरपुर के वार्ड नंबर पांच में एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ था. हमलावर कोरोना कर्फ्यू के बीच लुधियाना से हमीरपुर पहुंचे थे. परिवार पर हमला थाने से कुछ ही दूरी पर हुआ था, लेकिन पुलिस भी मौके पर हमलावरों के भाग जाने के बाद पहुंची थी. अब पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं.

hamirpur
फोटो

By

Published : Jun 11, 2021, 5:24 PM IST

हमीरपुर:नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 5 में हुए खूनी संघर्ष का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में जहां एक तरफ प्रदेश और जिला पुलिस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर कई सामाजिक संगठन भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं. स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट रोहित शर्मा ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया हैं.

दरअसल शुक्रवार को हमीरपुर के वार्ड नंबर पांच में एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ था. हमलावर कोरोना कर्फ्यू के बीच लुधियाना से हमीरपुर पहुंचे थे. हमलावरों ने परिवार को घर अंदर घुसकर बुरी तरह मारा था. घर में चारों तरफ खून बिखरा हुआ था. परिवार पर हमला थाने से कुछ ही दूरी पर हुआ था, लेकिन पुलिस भी मौके पर हमलावरों के भाग जाने के बाद पहुंची थी. अब पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं.

वीडियो

मामले में क्या बोले काउंसिल के सदस्य एडवोकेट रोहित शर्मा

स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट रोहित शर्मा ने कहा कि पुलिस की एफआईआर में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के उल्लंघन का कोई जिक्र नहीं है. उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद पुलिस कानून के तहत कार्रवाई तो करेगी, लेकिन कर्फ्यू के दौरान किस तरह से इतनी गाड़ियां और इतने लोग एक साथ प्रदेश में प्रवेश करते हैं. यह अपने आप में बड़ा सवाल है.

पुलिस की ओर से मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार

गौरतलब है कि मामले में पुलिस की तरफ से मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार भी किया जा रहा है. हालांकि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर का दावा है कि यदि कर्फ्यू की गाइड लाइन का उल्लंघन इस मामले में किया गया है तो नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी फिलहाल इस मामले में सदर थाना पुलिस की एक टीम लुधियाना के लिए रवाना हुई है, लेकिन मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली और व्यवस्था पर सवाल उठना भी लाजमी है.

ये है पूरा मामला

दरअसल लुधियाना की एक युवती ने हमीरपुर के एक युवक से प्रेम विवाह किया था. युवती के परिजनों को ये बात बर्दाश्त नहीं हुई. गुस्साए हुए युवती का मायका पक्ष हमीरपुर पहुंच गया और ससुरालियों को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. दो लोगों को गंभीर हालत में टांडा रेफर किया गया है. वारदात के बाद हमलावर बड़ी आसानी से गाड़ी में सवार होकर वापस लौट गए.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर खूनी वारदात के बाद ट्रोल हो रही पुलिस, व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details