बड़सर/हमीरपुर: बड़सर में लोगों के बीच कोविड संक्रमण रोकने के लिए दिन रात प्रयासरत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोगों के रवैये से परेशान हैं. संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोग सैंपल देने में ही आनाकानी कर रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान हैं.
दरअसल, समेला में 10 पॉजिटिव केस आने के बाद विभाग को फिर से 80 सैंपल लेने थे, लेकिन केवल 45 लोग ही सामने आए. इसके बाद लोगों को फिर से सूचित किया गया, लेकिन फिर भी सभी लोग सैंपल देने नहीं पहुंचे. ऐसे में अब विभाग पुलिस की सहायता लेने पर विवश हो सकता है. हैरानी की बात है कि लोगों की जान बचाने के लिए दिन रात एक कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है.