हमीरपुरःपीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांग्रेस की हार वाले बयान पर पलटवार किया है. मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों बयान दिया था कि कांग्रेस पार्टी लगातार हार से बौखला गई है. इस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए पलटवार करते हुए बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का यह बयान तथ्य से परे है. जयराम ठाकुर के अपने गृह जिला में भी जिला परिषद अध्यक्ष आजाद उम्मीदवार बना है और पार्टी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा है.
भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं पर नहीं विश्वास
पंचायती राज और नगर निकाय चुनावों में प्रदेश सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाने के साथ निगम चुनावो को लेकर भी पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं पर विश्वास नहीं है इसलिए वह पंचायत चुनावों में भी प्रचार के लिए पहुंच जाते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राठौर ने जीत का दावा किया है.
निगम चुनावों के दृष्टिगत विभिन्न जिलों के कर रहे दौरा
बता दें कुलदीप राठौर नगर निगम चुनाव की दृष्टिगत विभिन्न जिलों के दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में शनिवार को धर्मशाला और सोमवार को मंडी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेगें. कुल मिलाकर भाजपा के साथ ही कांग्रेस भी अब नगर निगम चुनावों के लिए एक्टिव मोड में नजर आने लगी है.
ये भी पढ़ें:सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC