हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर (Municipal Council Hamirpur) का हाउस बुधवार को कार्यालय के मीटिंग हॉल में आयोजित किया गया. हाउस में नगर परिषद के एरिया में कार्यों को गति देने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विकास कार्यों की पेमेंट का भुगतान ठेकेदारों को संबंधित वार्ड पार्षद (Councillor) के सहमति के बाद ही किया जाएगा.
इसके अलावा स्ट्रीट लाइट (Street Lights) और सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद (City Council) के हाउस में विस्तार से चर्चा हुई है. बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास (Manoj Kumar Minhas) ने की. नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने कहा कि नगर परिषद के हाउस में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है.
वहीं, हाउस में निर्णय लिया गया है कि आगामी दिनों में नगर परिषद के हर वार्ड में ठेकेदारों के माध्यम से होने वाले विकास कार्यों भुगतान संबंधित वार्ड पार्षद के सहमति के बाद किया जाएगा. यदि वार्ड पार्षद उस कार्य की क्वालिटी के स्तर से सहमत होगा तभी संबंधित ठेकेदार को भुगतान (Payment To Contractor) किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2 वार्ड से अधिक का सफाई टेंडर नहीं दिया जाएगा, ताकि सुचारू रूप से इस कार्य को किया जा सके.
बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर लगभग सभी वार्ड पार्षदों ने अपने विचार भी रखे हैं. इस दौरान बैठक में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था को लेकर सबसे अधिक शिकायत देखने को मिली. जिसके समाधान को लेकर भी अधिकारियों ने नगर परिषद के पार्षद और अन्य पदाधिकारियों को आश्वस्त किए हैं.
ये भी पढ़ें-HP बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का परिणाम, जानें कितना प्रतिशत रहा रिजल्ट