हमीरपुर: कोविड-19 महामारी के कारण जारी निषेधाज्ञा व पूर्णबंदी के दौरान बाहरी राज्यों एवं जिलों से यहां लौटे होम क्वारंटाइन (संगरोध) लोगों की गतिविधियों का ब्यौरा अब पटवारी रखेंगे. इस आशय के आदेश जिला दंडाधिकारी हरिकेश मीणा ने जारी किए हैं.
जिला दंडाधिकारी हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर जिला में बाहरी राज्यों एवं अन्य जिलों से आने वाले लोगों को जिला की सीमा पर पूर्ण चिकित्सा जांच के उपरांत उनके घर पर क्वारंटाइन किया जा रहा है. इनकी निगरानी के लिए पंचायत स्तर पर समितियां गठित कर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. ऐसे क्वारंटाइन व्यक्तियों की निगरानी को और पुख्ता करने के लिए अब पटवारियों के माध्यम से इनका ब्यौरा रखा जाएगा.
पटवार वृत्त में आने वाले ऐसे सभी लोगों की दैनिक गतिविधियों के बारे में पटवारी रपट-रोजनामचा में इंद्राज भी करेंगे. पंचायत स्तर पर गठित निगरानी समितियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए वे घर में क्वारंटाइन व्यक्तियों की सूची तैयार करेंगे. संगरोध व्यक्तियों द्वारा नियमों की अवहेलना इत्यादि की सूचना वे निगरानी समिति एवं पर्यवेक्षण पर लगे अधिकारियों को देंगे.