हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर कोविड केयर सेंटर में मरीजों को नहीं मिल रहा पानी, वीडियो वायरल - हमीरपुर में कोविड केयर सेंटर

हमीरपुर के कोविड केयर सेंटर में मरीजों को पानी तक नसीब नहीं हो रहा. गंदगी पसरी पड़ी है. इसको लेकर वीडियो वायरल हो रहा. उपायुक्त ने उसके बाद संबंधित विभागों को हालत देखकर सुधारने के निर्देश जारी किए.

Patients in hamirpur covid care center
कोविड केयर सेंटर

By

Published : Jun 26, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 8:55 PM IST

हमीरपुर :प्रदेश में कोरोना से निपटने की सरकार पूरी तैयारी की बात कहती रही, लेकिन कोविड केयर सेंटर एनआईटी की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. कोविड केयर सेंटर एनआईटी में मरीजों को पानी तक नसीब नहीं हो रहा है. कमरों की हालत देखकर लगता है कि सफाई शायद ही यहां रोज होती हो. हर जगह गंदगी आसानी से देखी जा सकती है. इसके अलावा शौचालय और कमरों में पानी की व्यवस्था भी उचित नहीं.

जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी इस तरह की शिकायतें सामने आ चुकी है. कई बार मरीज वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर चुके है. उसके बाद व्यवस्था में सुधार कुछ समय के लिए हुआ, लेकिन दोबारा वैसा ही हाल हो जाता है. कोविड केयर सेंटर में न तो मरीजों को पीने के लिए पानी मिलता है और ना ही गंदगी को हटाया जाता है.

वीडियो.

ताजा मामले में केयर सेंटर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उपचाराधीन मरीजों ने व्यवस्था पर सवाल उठाया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कमरों के बाहर डस्टबिन में गंदगी भरी पड़ी है. समय पर इस गंदगी को उठाया नहीं जा रहा. वहीं, बाथरूम के नलों में पानी तक नहीं है. मरीजों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि ऐसे में तो ज्यादा खतरा कोरोना से नहीं बल्कि अव्यवस्था से है.

उपायुक्त हमीरपुर ने दिए निर्देश

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने इस सेंटर का दौरा किया था, लेकिन बावजूद इसके इस तरह की लापरवाही सामने आ रही है. वहीं, जब इस बारे में उपायुक्त हरिकेश मीणा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता को इस बारे में निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सफाई व्यवस्था को भी ठीक करने के बारे में कर्मचारियों को आदेश जारी किया गया.

ये भी पढ़ें :BJP प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर सरवीन चौधरी ने दिए ये संकेत, बोलीं- चलती रहनी चाहिए नेताओं की चर्चाएं

Last Updated : Jun 26, 2020, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details