घुमारवीं/हमीरपुर:कोरोना महामारी के दोरान सरकार और प्रशासन के स्वच्छता के प्रति दावे जमीनी स्तर पर फेल होते हुए नजर आते हैं. सिविल अस्पताल घुमारवीं में पुरानी टेस्ट लेबोरेटरी के साथ पड़ी गन्दगी के आलम को देख कर हालात का जायजा लगाया जा सकता है.
इस कमरे का उपयोग कोविड टेस्ट के लिए किया जाता है और इस कमरे के बाहर टिशू पेपर और मास्क खुले में बिखरे पड़े हैं जिन्हें उठाने में अभी तक अस्पताल प्रशासन ने कोइ कोई सुध नहीं ली है. सरकार जनता से अपील करती है कि मास्क और या कोई भी ऐसी सामग्री जो करोना महामारी को बढ़ाए. उसे खुले में नहीं फेंका जा सकता, लेकिन स्वास्थ्य विभाग खुद इस निर्देश की अवहेलना कर रहा है.
बीएमओ अभी तक इस मामले से हैं अंजान