हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के रोगी कल्याण समिति की बैठक में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की खूब फजीहत हुई. समिति की बैठक एजेंडा रखते वक्त ही प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान को फटकार लगा दी. उन्हों कहा कि एजेंडा पेश किया जा रहा है या कोई कॉन्सेप्ट नोट.
दरअसल, बैठक में चिकित्सा अधीक्षक रमेश चौहान पॉइंट नंबर 17 को प्रस्तुत कर रहे थे. इस दौरान असमंजस होने पर बीच में ही स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि बैठक में एजेंडा कुछ इस तरह से प्रस्तुत किया जा रहा है कि जैसे कोई फिलॉसफी हो. एजेंडा से नाखुश स्वास्थ्य सचिव ने यहां तक कह दिया कि यह एजेंडा नहीं एक तरह का कंसेप्ट नोट है. बैठक में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर प्रबंधन की तरफ से कहानी प्रस्तुत की जा रही हैं. इन कॉन्सेप्ट नोट पर स्वास्थ्य मंत्री कोई जुबानी फैसला नहीं ले सकते हैं.
आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के रोगी कल्याण समिति की बैठक बुधवार को हमीर होटल में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने की. बैठक में खूब गहमागहमी देखने को मिली तथा सरकार की तरफ से नामित सदस्यों ने भी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाए. बैठक में आला अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर प्रबंधन के अधिकारियों को खूब फटकार भी लगाई.
बैठक की शुरुआत में ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की रोगी कल्याण समिति के नामित सदस्यों और प्रबंधन वर्ग में खूब तल्खी देखने को मिली. हालांकि, शुरुआती चरण में बैठक लगभग 20 मिनट तक अस्पताल में पार्किंग और स्टाफ के अन्य सुविधाओं पर ही केंद्रित रही. 3 साल बाद आयोजित हो रही इस बैठक में आम लोगों और मरीजों की समस्याओं तक पहुंचने के लिए अस्पताल प्रबंधन को समय लग गया. इसके बाद जब बैठक आगे बढ़ी तो एजेंडा में कई ऐसे पॉइंट्स थे, जिन्हें स्पष्ट करने में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन असमर्थ दिखा.
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक रमेश चौहान और प्रिंसिपल सुमन यादव संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिस पर कई नामित सदस्य भी नाखुश दिखे. इसके अलावा डेपुटेशन पर भेजे गए 15 डॉक्टर में से एक डॉक्टर के मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लंबे समय से डटे रहने का सवाल भी खूब चर्चा में रहा. रोगी कल्याण समिति के नामित सदस्यों ने इसे लेकर भी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर प्रबंधन वर्ग से जवाब मांगा लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुमन यादव की तरफ से इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया.