हमीरपुरः जिला हमीरपुर में जल्द ही लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलने वाली है. स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने शनिवार को हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए यह दावा किया है. उन्होंने शहर में बन रही पार्किंग का कार्य पूरा होने का जनता को आश्वाशन दिया है.
शहर में पार्किंग का निर्माण करवाना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि शहर में पार्किंग का निर्माण करवाना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त कार्यालय के पास निर्माणाधीन पार्किंग का आधा कार्य पूरा हो चुका है. पार्किंग का निर्माण कार्य जोर-शोर के साथ चला है. पार्किंग में लेंटर पड़ चुका है, जबकि ऊपरी मंजिल के लिए 1 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि शहर में जल्द ही पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.