हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

5 साल की बच्ची से रेप मामला: केस दबाने के लिए 15 लाख का दिया लालच, पुलिस पर दुर्व्यवहार के आरोप

नेपाली मूल के लोगों और पीड़िता बच्चे के परिजनों और रिश्तेदारों ने एसपी हमीरपुर से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है. वहीं एफआईआर की कॉपी भी उन्होंने पुलिस से मांगी है.

पीड़िता के रिश्तेदार

By

Published : Jun 11, 2019, 8:51 AM IST

हमीरपुर: मानवता को शर्मसार कर देने वाले 5 वर्ष की बच्ची से रेप के मामले में परिजन और सामाजिक संगठन लगातार पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. कई छात्र संगठन इस मामले में पुलिस कार्रवाई में देरी होने पर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंप चुके हैं.


वहीं, सोमवार को 5 बजे के करीब नेपाली मूल के कुछ लोगों और पीड़िता बच्चे के परिजनों और रिश्तेदारों ने एसपी हमीरपुर से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है. वहीं एफआईआर की कॉपी भी उन्होंने पुलिस से मांगी है.

जानकारी देते पीड़िता का रिश्तेदार और एसपी हमीरपुर
बता दें कि सदर थाना हमीरपुर पुलिस पर परिजन और पीड़िता के रिश्तेदार लगातार निष्पक्ष कार्रवाई न करने के और दुर्व्यवहार के आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में केस को दबाने के लिए 15 लाख का लालच देने का दावा भी पीड़िता के परिजनों ने किया है और इस बारे में एसपी हमीरपुर को भी सूचित कर दिया है.


परिजनों की शिकायत से सदर थाना हमीरपुर की कार्रवाई पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं विभिन्न सामाजिक संगठनों की शिकायतें भी पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान है.
पीड़िता के एक रिश्तेदार का कहना है कि वह सदर थाना में शिकायत लेकर गए. पीड़िता बच्ची की मां बोलने में इतनी सक्षम नहीं है. वह पुलिस को जब अपनी बात नहीं समझा पाई तो उन्होंने बोलने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस उनकी बात को अनसुना कर रही है. इसकी शिकायत एसपी को सौंपी गई है. एसपी ने मामले में निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है.


एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि परिजनों की तरफ से सूचना मिली है कि केस को दबाने के लिए उन्हें पैसे का लालच दिया जा रहा है. परिजनों से अपील की गई है कि इस तरह के किसी भी बहकावे में ना आए. वहीं, सदर थाना द्वारा मामले में सही कार्रवाई न करने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस की जांच सही दिशा में जा रही है और पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः चंबा में कंप्रैशर मशीन फटने से 2 मजदूरों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details