सिरमौर:हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के अंतर्गत पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से खैर की लकड़ी के दो नग बरामद किए हैं. हालांकि टीम को पीछा करते देख गाड़ी ड्राइवर वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गया. विभाग ने उक्त गाड़ी को जब्त कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी भंगानी के नेतृत्व में बुधवार देर रात विभागीय टीम ने वन थाना पुरूवाला के समीप नाका लगाया हुआ था. रात करीब साढ़े 12 बजे खोडोवाला की तरफ से एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से आई, जिसे टीम ने जांच पड़ताल के लिए रोकने का प्रयास किया, लेकिन टीम को देख गाड़ी के ड्राइवर ने स्पीड को और ज्यादा तेज कर दिया.
इसके बाद टीम ने उक्त गाड़ी का पीछा गया. इस बीच गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को बांगरन, शिवपुर, बेहड़ेवाला, बाईपास पांवटा साहिब व चेक पोस्ट गोविंदघाट पर लगे बैरिकेड्स को तोड़ता हुआ हिमाचल से उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर गया. इसके बाद चालक गाड़ी को कुल्हाल होते हुए गुर्जर बस्ती की तरफ तेज गति से ले जा रहा था, लेकिन वन विभाग की टीम भी लगातार उक्त गाड़ी का पीछा कर रही थी. जैसे ही वन विभाग की टीम अपनी गाड़ी में पीछा करते हुए गुर्जर बस्ती (धोला तपड़) पहुंची, तो टीम के पहुंचने से पहले ही स्कॉर्पियो गाड़ी चालक गाड़ी को वहां पर छोड़ मौके से फरार हो गया.