हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत समिति हमीरपुर ने की वर्चुअली बैठक, कोरोना महामारी में पंचायतों को आ रही परेशानियों पर की चर्चा - Hamirpur latest news

कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं प्रबंधन में पंचायत समिति हमीरपुर ने पंचायतों प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअली बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोरोना महामारी के दौरान पंचायतो को आ रही परेशानियों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की. पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं प्रबंधन में स्थानीय पंचायतें अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन करें और अपने पंचायत क्षेत्र में सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाएं.

panchayat-samiti-held-a-virtual-meeting-in-hamirpur
panchayat-samiti-held-a-virtual-meeting-in-hamirpur

By

Published : May 28, 2021, 3:32 PM IST

हमीरपुरःकोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं प्रबंधन में पंचायत समिति हमीरपुर ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअली बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने की. बैठक में कोरोना महामारी के दौरान पंचायतों को आ रही परेशानियों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.

पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं प्रबंधन में स्थानीय पंचायतें अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन करें और अपने पंचायत क्षेत्र में सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करवाएं. उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य कोरोना संकटकाल में पंचायत स्तर पर आने वाली कठिनाइयों का निवारण एवं होम आइसोलेशन में चल रहे लोगों से और बेहतर सम्पर्क स्थापित करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करना है.

कोरोना संक्रमितों की हरसंभव कर रहे मदद

हरीश शर्मा ने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधि स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना संक्रमितों की हरसंभव मदद कर रहे हैं. उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहें और आवश्यक वस्तुओं एवं दवा इत्यादि प्राप्त करने में सहयोग दें. उन्होंने आग्रह किया कि पंचायत प्रधान सरकार की ओर से प्रारम्भ कोविड-19 टीकाकरण के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पंचायत में कोई भी पात्र व्यक्ति बिना कोविड टीकाकरण के न रहने पाए.

वीडियो.

पंचायत समिति के अध्यक्ष ने लोगों से की ये अपील

पंचायत समिति के अध्यक्ष ने सभी लोगों से अपील की है कि किसी कोरोना संक्रमित मरीजों के निधन पर पंचायत स्तर पर एक जिम्मेदार समाज के रूप में विधि अनुसार संस्कार करवाने में पीड़ित परिवार व प्रशासन की हरसंभव मदद करें. हालांकि इस दौरान कोरोना मानक संचालन प्रक्रियाओं के तहत ही अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि हमें कोरोना को हराना है और फिर से पुराने हालात लौटें, इसके लिए सामूहिक प्रयास किए जाने चाहिए.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में जेल कर्मियों की छुट्टियों पर रोक, कैदियों के पैरोल को भी बढ़ाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details