हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत समिति नादौन और ग्राम पंचायत किटपल को मिला राष्ट्रीय अवॉर्ड, PM मोदी दिल्ली में करेंगे सम्मानित - Panchayat Samiti Nadaun won national award

उपमंडल नादौन की किटपल पंचायत को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल रहा है. पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन दिल्ली में दिया जाएगा. हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि किटपल ग्राम पंचायत को बेहतर विकास कार्यों के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है. राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार के लिए चुने जाने पर जहां नादौन का गौरव बढ़ा है.

ग्राम पंचायत किटपल
ग्राम पंचायत किटपल

By

Published : Apr 18, 2021, 2:25 PM IST

नादौन:हमीरपुर जिला पंचायत समिति नादौन और उपमंडल की किटपल पंचायत को देशभर में जीपीडीपी ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना गौरव की बात है. पंचायत को पांच लाख रुपये पुरस्कार और पंचायत समिति नादौन को पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए 25 लाख की इनाम राशि समिति को मिलेगी.

किटपल पंचायत और पंचायत समिति नादौन को पीएम करेंगे सम्मानित

दोनों पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन दिल्ली में दिया जाएगा. हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि देश भर में किटपल पंचायत और पंचायत समिति नादौन को को पुरस्कार मिलने की सूचना मिलते ही समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि किटपल ग्राम पंचायत को बेहतर विकास कार्यों के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है. राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार के लिए चुने जाने पर जहां नादौन का गौरव बढ़ा है. वहीं, राष्ट्र स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन होने से पूरे प्रदेश का देश भर में मान बढ़ा है.

एचआरटीसी के उपाध्यक्ष ने ग्राम पंचायत की तारीफ की

विजय अग्निहोत्री ने किटपल ग्राम पंचायत और पंचायत समिति नादौन को राष्ट्रीय अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुये सरकार का भी आभार जताया और कहा कि लोगों के सहयोग से किये गए सभी विकास कार्यों की वजह से ही अवॉर्ड मिल पाया है. उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी उक्त अवॉर्ड देंगे. आने वाले दिनों में भी इसी तर्ज पर विकास कार्य करवाए जाएंगे.

पंचायत के लोगों में खुशी का माहौल

उधर, ग्राम पंचायत किटपल के लोगों ने खुशी जताते हुये कहा कि पंचायत समिति नादौन और किटपल पंचायत को राष्ट्रीय अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर वो गौरव की अनुभूति कर रहे हैं. पंचायतों में बड़े बेहतर ढंग से विकास कार्य किये जाने से ही अवॉर्ड मिला है. इसमें प्रदेश सरकार का लोगों को बहुत सहयोग मिला है. विजय अग्निहोत्री ने किटपल पंचायत को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि इन पुरस्कारों में पंचायत को पांच लाख रुपये की राशि और पंचायत समिति नादौन को पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्ति करण के लिये राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार पर 25 लाख की इनाम राशि मिलेगी.

इन कार्यों के लिए पंचायत को मिला अवॉर्ड

बता दें कि ग्राम पंचायत किटपल में विकास कार्यों में बेहतर काम किया गया है, जिसमें भवनों और उनके रेनोवेशन के अलावा 14 वें वित्त आयोग के तहत विकास कार्य करवाने, महिलाओं के सशक्तिकरण में बढ़िया कार्य किए जाने और बच्चों के भलाई, स्वच्छता और नशा मुक्ति अभियानों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए दिया गया है. वहीं, पंचायत समिति नादौन को पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्ति करण का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा. इन पुरस्कारों को प्राप्त करने के लिए पंचायत समिति के चेयरमैन, बीडीओ और किटपल पंचायत प्रधान और सचिव विज्ञान भवन दिल्ली में कार्यक्रम में जाएंगे.
ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों पर शांता कुमार ने जताई चिंता, सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details