हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों को दिया जाएगा 6 माह के भीतर ही प्रशिक्षण: मंत्री वीरेंद्र कंवर - हमीरपुर न्यूज

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हमीरपुर के सलासी में पंचायत संसाधन केंद्र के उद्घाटन के मौके पर कहा कि हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनावों के बाद चुने जाने वाले प्रतिनिधियों को 6 माह के भीतर ही प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वह सरकार की योजनाओं को समझ सकें.

Virender Kanwar
Virender Kanwar

By

Published : Oct 23, 2020, 8:48 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनावों के बाद चुने जाने वाले प्रतिनिधियों को 6 माह के भीतर ही प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वह सरकार की योजनाओं को समझ सकें. पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हमीरपुर के सलासी में पंचायत संसाधन केंद्र के उद्घाटन के मौके पर यह बयान दिया है.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस तरह के संसाधन केंद्रों से भविष्य में पंचायत प्रतिनिधियों को चुनाव के 6 महीने के भीतर ही प्रशिक्षण दिया जाएगा. विदित है कि विभिन्न योजनाओं में करोड़ों रुपए की राशि खर्च नहीं हो पाती है, जिस कारण पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दीया जाना अनिवार्य है.

वीडियो.

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आगामी दिनों में इस दिशा में सरकार कार्य करने जा रही है. पंचायत प्रतिनिधियों को चुनाव के 6 महीने के भीतर ही प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. धरातल पर इस कार्य को पूरा करने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है.

संसाधन केंद्र के उद्घाटन के बाद पंचायती राज मंत्री ने स्थानीय जिला परिषद और पंचायत प्रतिनिधियों को भी बधाई दी है उन्होंने कहा कि इस केंद्र का लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा यहां पर कार्यक्रमों के आयोजन भी हो सकेंगे और प्रशिक्षण इत्यादि की सुविधा भी लोगों को मिलेगी. आपको बता दें कि सलासी में 4.80 करोड़ से पंचायत संसाधन केंद्र का निर्माण किया गया है.

पढ़ें:विश्व हिम तेंदुआ दिवस: हिम के आंचल हिमाचल में फल फूल रहे हैं हिम तेंदुए

ABOUT THE AUTHOR

...view details