भोरंजःहमीरपुर जिला के भोरंज उप मंडल के पंचायत प्रतिनिधियों ने चुनाव के लिए नामांकन भरना शुरू कर दिया है. भोरंज के उपमंडलाधिकारी राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार से पंचायत प्रतिनिधियों में वार्ड पंच, उप-प्रधान, प्रधान, बीडीसी और जिला परिषद के लिए नामांकन भरना शुरू हो गया है.
2 जनवरी तक भरे जा सकते हैं नामांकन
भोरंज में पहले दिन 291 ने नामांकन भरे. इसमें 56 प्रधान, 117 उप-प्रधान, 13 बीडीसी और 5 जिला परिषद उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे हैं. नामांकन 2 जनवरी तक भरे जा सकते हैं. जिन पंचायतों में पिछली बार सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुने गए, उनमें मुकाबले और भी रोचक होने वाले हैं. फिलहाल उम्मीदवारों ने नामांकन भरने के साथ ही अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है.
पहले दिन 13 उम्मीदवार ने भरे नामांकन
भोरंज में पंचायत चुनावों के लिए पहले दिन पंचायत समिति सदस्य के 13 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दर्ज किये. इसमें गरसाहड़ से अनिता शर्मा, कटोह से पंकज कुमार, भ्याड़ से शिव कुमार, गदरू से कमलेश कुमार, लझ्याणी से अनिल कुमार, तरक्वाड़ी से सलोचना देवी और डूंगरी से सन्तोष कुमारी ने नामांकन भरा.