हमीरपुर: सदर थाना हमीरपुर के तहत बलोह पंचायत की प्रधान आत्महत्या करने का प्रयास किया. टांडा अस्पताल में इलाज के दौरान प्रधान महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की उम्र 50 साल के करीब बताई जा रही है. मामले में सदर थाना हमीरपुर के तहत केस दर्ज कर लिया गया है, हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस की शुरूआती जांच में अभी तक मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. हालांकि अभी तक पुलिस मेडिकल कॉलेज टांडा में ही मौजूद है. पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
टांड़ा अस्पताल में तोड़ा दम: प्राप्त जानकारी के मुताबिक बलोह पंचायत की प्रधान ने वीरवार देर रात आत्महत्या करने की कोशिश की. जब परिजनों ने महिला की तबीयत बिगड़ते देखी तो उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए लाया गया. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में प्राथमिक इलाज के बाद महिला को टांडा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. यहां पर महिला ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.