हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज की लगमन्वीं पंचायत में पोषण कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को दी गई पौष्टिक आहार की जानकारी - Hamirpur latest news

भोरंज उपमंडल की लगमन्वीं पंचायत के मन्वीं गांव में पंचायत स्तरीय पोषण पखवाड़े का आयोजन खरवाड़ वार्ड जिला परिषद सदस्य रमन वर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया. उन्होंने कहा कि समाज को विशेष कर महिलाओं, किशोरियों व बच्चों को स्वस्थ रखने के लिये हर वर्ष पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी पौष्टिकता के बारे में जागरूक हो सकें.

Panchayat level nutrition fortnight organized in bhoranj
फोटो

By

Published : Mar 13, 2021, 8:00 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:उप मंडल भोरंज की लगमन्वीं पंचायत के मन्वीं गांव में पंचायत स्तरीय पोषण पखवाड़े का आयोजन खरवाड़ वार्ड जिला परिषद सदस्य रमन वर्मा की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान लोगों को पोषण के बारे में जानकारी दी गई.

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्या रमन वर्मा ने ग्रामीण महिलाओं, पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को विशेष कर महिलाओं, किशोरियों व बच्चों को स्वस्थ रखने के लिये हर वर्ष पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जाता है, ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी पौष्टिकता के बारे में जागरूक हो सकें. मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक भोजन लेना चाहिए. इसके अभाव में शरीर में अनेकों बिमारियों लगने का खतरा बना रहता है.

कुपोषण के खिलाफ चल रहा पोषण अभियान

खरवाड़ वार्ड जिला परिषद सदस्य रमन वर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार कुपोषण को दूर करने के लिए चरणवद्ध तरीके से पोषण अभियान चला रही है. इससे 6 वर्ष एवं गर्भवतियों के स्वास्थ्य एवं पोषण के स्तर में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि पोषण अभियान कार्यक्रम न होकर एक जन आंदोलन है. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जहां जन-जन का सहयोग आवश्यक है. वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की सहभागिता भी जरूरी है.

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग वृत जाहू सर्कल की पर्यवेक्षिका चमन लता शर्मा ने कहा कि पोषण पखवाड़े के दौरान किशिरियों, गर्भवती, व धात्री महिलाओं को स्वस्थ्य रहने के लिए जागरूक किया जाएगा. इसके लिए सभी महिलाएं लाभ लेकर गांवों में अन्य लोगों को भी जागरूक करें.

ये भी पढे़ंः-कटोरा लेकर कर्ज लेने दिल्ली जाते हैं CM, होर्डिंग वाले मुख्यमंत्री से जाने जाएंगे जयराम: राठौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details