हमीरपुर: उपमंडल बड़सर की सकरोह पंचायत में पाकिस्तानी करंसी के चित्र युक्त एक गुब्बारा मिला है. यह गुब्बारा आसमान से उड़ता हुआ सकरोह पंचायत में गिरा. पाकिस्तानी करंसी वाला गुब्बारा मिलने पर गांव के लोगों ने तुरंत पुलिस चौकी बिझड़ी को सूचित किया.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया. अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि हो सकता है कि 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसे आसमान में उड़ाया गया हो.