हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर बस स्टैंड में बेंच पर पेंट का काम शुरु, सेनिटाइजेशन से हुए थे खराब - hamirpur bus satnd work

हमीरपुर के बस स्टैंड में जंग खा रहे बेंच को साफ करने का काम शुरु हो गया है. सभी बेंच को पेंट करवाया जा रहा है, ताकि वे सुंदर लग सकें. हेड ऑफिस से परमिशन लेने के बाद बेंच को पेंट करवाया गया. पेंट करवाने से अब बेंच भी बचे रहेंगे और लोगों के कपड़े भी खराब नहीं होंगे.

Paint work started on bench in bus stand of Hamirpur
हमीरपुर के बस स्टैंड में सैनिटाइजेशन की वजह से खराब हुए बेंच पर पेंट का काम शुरु

By

Published : Jan 9, 2021, 7:30 PM IST

हमीरपुरः हमीरपुर के बस स्टैंड में जंग खा रहे बेंच को साफ करने का काम शुरु हो गया है. सभी बेंच को पेंट करवाया जा रहा है ताकि वे सुंदर लग सकें. इसके अलावा महिला और दिव्यांग रेस्ट रूम के बेंच को भी पेंट करवाकर बैठने योग्य बनाया जा रहा है.

कोरोना महामारी की वजह से बस अड्डे में लगाए गए करीब 15 से 20 लोहे के बेंच को समय-समय पर सैनिटाइज करवाया जाता था. जिसके बाद सभी बैंच को जंग लग गया था. अब बैंचों पर ब्लैक पेंट करवाया जा रहा है. बैंच पर पेंट ताजा होने से लोगों को थोड़ी से परेशानी भी हुई, क्योंकि पेट गीला होने के कारण कपड़े खराब होने का डर था. इसके लिए बैंच पर चेतावनी के तौर पर पोस्टर भी लगा दिए गए थे.

वीडियो

बैंच पर करवाया जा रहा पेंट

हमीरपुर बस अड्डा इंचार्ज देवराज ने बताया कि कोरोना काल में बस स्टैंड के सभी बेंच को दिन में दो से तीन बार सैनिटाइज किया जाता था. इस वजह से बेंच पर जंग लग गया था. उन्होंने बताया कि बेंच में लगे जंग के कारण लोगों के कपड़े भी खराब हो रहे थे. हेड ऑफिस से परमिशन लेने के बाद बेंच को पेंट करवाया गया. पेंट करवाने से अब बेंच भी बचे रहेंगे और लोगों के कपड़े भी खराब नहीं होंगे.

ये भी पढ़ेंःनगर निकाय चुनाव के लिए तैयारियां पूरी, नगर परिषद हमीरपुर के पोलिंग स्टेशन से ग्राउंड रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details